जहानाबाद, जनवरी 2 -- कुर्था, निज संवाददाता। शहीद जगदेव स्मारक महाविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो महानन्द सिंह व शिक्षकेतर कर्मचारी विजय प्रसाद सिंह के आकस्मिक निधन पर कॉलेज प्रांगण में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित कॉलेज कर्मियों ने उन्हे श्रद्धांजलि दी। उक्त दोनों के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि दोनों का कॉलेज के प्रति किए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनके निधन से महाविद्यालय को हुई क्षति की भरपाई नहीं की जा सकती है। शोक सभा में प्राचार्य शत्रुघ्न सिंह, प्रभारी रामानुज सिंह, परीक्षा नियंत्रक बीरेंद्र सिंह, नीतीश रंजन, वीरेंद्र प्रसाद सहित कॉलेज कर्मियों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...