दरभंगा, सितम्बर 6 -- हनुमाननगर। हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से राजद के पूर्व विधायक 75 वर्षीय हरिनंदन यादव का निधन शनिवार को पटना स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया। हरिनंदन यादव वर्ष 1995 में जनता दल के टिकट पर पहली बार विधायक चुने गए थे। वे अपने पीछे दो पुत्रों रमेश कुमार यादव और दिलीप कुमार यादव तथा पोता-पोती से भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। इसके बाद वर्ष 2005 में फरवरी और अक्टूबर-नवंबर में हुए चुनाव में वे दोबारा विधायक बने। उनकी गिनती राजद के कद्दावर नेताओं में होती थी। वे जनहितैषी कार्यों के लिए जनता के बीच बेहद लोकप्रिय थे। उनके निधन पर राजद के प्रदेश महासचिव उदयशंकर चौधरी, वरिष्ठ राजद नेता रामवृक्ष राय, भोला झा, जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव, मुखिया रामजी राम, पूर्व मुखिया शहनवाज उर्फ प्यारे, प...