चंदौली, जून 23 -- कमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर विकास खंड के शहीदगांव में बीते दस माह से ज निगम का पानी उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है। वही दूषित पानी भी आता रहता है। इससे परेशान होकर ग्रामीण बीते शनिवार की शाम पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू से अ वगत कराये। इसकी जानकारी होने पर पूर्व विधायक ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इस दौरान पूर्व विधायक ने जल निगम अवर अभियंता से फोन पर बात कर ग्रामीणों को अतिशीघ्र पानी देने कि बात कही। अवर अभियंता ने जल्द से जल्द समस्या दूर कराने की बातकहीं। इसमें भोला तिवारी, शैलेश तिवारी, गोलू तिवारी, अनूप तिवारी, बुल्लू यादव, छोटेलाल तिवारी, विकास, शक्ति, राहुल, विपिन, छोटू नेता आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...