हल्द्वानी, अप्रैल 20 -- रामनगर। पुलिस ने स्मार्ट मीटर तोड़ने के मामले में पूर्व विधायक रणजीत रावत पर मुकदमा दर्ज किया है। बीते दिनों शहर में लगाए जा रहे मीटरों का रावत व उनके समर्थकों ने किया था विरोध। उन्होंने पांच स्मार्ट मीटर तोड़ दिए थे। बिजली विभाग को मीटर लगाने पर कड़ा विरोध करने की बात कही थी। कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि बिजली विभाग के अवर अभियंता अंग्रेज चन्द्र लाल की तहरीर पर रावत पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...