अमरोहा, सितम्बर 27 -- अमरोहा। अनुसूचित जाति जनजाति महासभा पदाधिकारियों की बैठक में गुरुवार को गजरौला नगर पालिका में चेयरपर्सन राजेंद्र देवी के पति एवं पूर्व विधायक हरपाल सिंह पर हुए प्राणघातक हमले की निंदा की गई। विरोध में समाजसेवी हरि सिंह मौर्य की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। गजरौला थाना में हुए नामजद मुकदमे के अनुसार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी संग कठोर कार्रवाई की मांग की गई। चेतावनी दी कि यदि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो 29 सितंबर धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया जाएगा। इस दौरान राजकुमार अरुण, मुनेंद्र मोहन, वरण सिंह, राहुल कुमार, महेंद्र सिंह मौर्य, जयप्रकाश सिंह, हीरा सिंह, योगेश कुमार, शब्द कुमार वाल्मीकि, विजेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, निशि भूषण आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...