मथुरा, अक्टूबर 28 -- एक पूर्व विधायक पर एक ठेकेदार ने रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें पूर्व विधायक से रुपये वापस दिलाने या रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की गई है। एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में आनंदवन कॉलोनी थाना हाइवे निवासी नेत्रपाल सिंह ने कहा है कि वह नरेन्द्र सिंह पुत्र मोहनलाल निवासी 141ए तत्वदर्शी वाटिका के साथ वर्ष 2010 से 2018 तक साथ साथ ठेकेदारी का कार्य करते थे। उनके द्वारा पूर्व विधायक को 1 लाख रुपये 18 जून 2016 को, 2 लाख रुपये 29 अक्तूबर 2016 को, 50 हजार रुपये 10 फरवरी 2017 व 1 लाख रुपये 21 अगस्त 2017 को दिए गये थे। पूर्व विधायक से कई बार रुपये वापस करने का तकादा किया गया। वह हर बार झूठा आश्वासन देते रहे। वर्ष 2018 में नेत्रपाल सिंह व नरेन्द्र सिंह का बंटवारा हो गया। इसके बाद नेत्रपाल सिंह ...