गौरीगंज, अक्टूबर 12 -- अमेठी। पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश मिश्र मटियारी ने रविवार को विकासखंड शाहगढ़ के मटियारी भवन जूठीपुर में जनता दर्शन आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि जनता के जीवन को सहज बनाने के लिए प्रत्येक शिकायत का न्यायपूर्ण समाधान कराया जाएगा। संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पूर्व विधायक ने कहा कि पिछली बार आए सभी मामलों का शत-प्रतिशत निस्तारण किया गया। गौरीगंज की जनता का सम्मान सर्वोपरि बताते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का शोषण या उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...