कौशाम्बी, मई 3 -- पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने शनिवार को मूरतगंज के बलियावां स्थित कार्यालय में जन सुनवाई की। इस दौरान 18 शिकायतें आईं। पांच शिकायती पत्रों का निस्तारण उन्होंने मौके पर करते हुए बाकी के लिए संबंधित अधिकारियों से वार्ता की। जनसुनवाई में बजहां निवासी राम भवन यादव ने बताया कि बिजली का कनेक्शन होते हुए भी जेई पैगंबरपुर वा लाइनमैन की लापरवाही के कारण आज तक लाइन नहीं जुड़ पाई है। अलामचंद गांव से पहुंचे लगभग आधा दर्जनों ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि हसनैन पर आरोप लगाया की मंझनपुर कोर्ट में बाबू है। न्यायालय का रौब दिखाकर लकड़ी माफियाओं से मिलकर हरे पेड़ कटवाता है व लोगों को परेशान करता है। संजय गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल फोन के माध्यम से निस्तारण को लेकर बातचीत की। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य राम नरेश सरोज, पार्...