बेगुसराय, सितम्बर 29 -- वीरपुर, निज संवाददाता। पूर्व विधायक अमिता भूषण ने सोमवार को वीरपुर पश्चिम पंचायत में पदयात्रा की। इस दौरान उन्होंने महिलाओं से संवाद किया। पदयात्रा वीरपुर मकतब से शुरू होकर रोस्तमा और बाजार होते हुए बरैपूरा पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर महिलाओं और युवाओं को रोजगार मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता होगी। महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता का संदेश भी दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बाजार के नाला की दयनीय स्थिति से भी अवगत कराया। पूर्व विधायक ने कहा उन्होंने अपने कार्यकाल में जो विकास का प्रयास किया था उसे आगे भी जारी रखेंगे। पदयात्रा से पूर्व अमिता भूषण सदर प्रखंड के रजौरा निवासी भगवान प्रसाद की असामयिक मृत्यु की खबर पर उनके परिजनों से मिली। इसके बाद वह मोहनपुर के युवक की दुर्घटना से मृत्यु की सूचना ...