बिहारशरीफ, सितम्बर 19 -- बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। बिहारशरीफ विधानसभा सीट से मुस्लिम प्रतिनिधित्व की मांग को लेकर राजद के पूर्व विधायक पप्पू खान ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि इस सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की बड़ी संख्या को देखते हुए यदि राजद किसी मुस्लिम चेहरे को प्रतिनिधित्व का अवसर देती है, तो जीत सुनिश्चित होगी। उन्होंने आग्रह किया है कि पार्टी किसी समर्पित मुस्लिम कार्यकर्ता को यह मौका दे ताकि पुराने कार्यकर्ताओं की निराशा दूर हो और दल को नई मजबूती मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...