सासाराम, मई 28 -- सासाराम, नगर संवाददाता। रांची-आरा इंटरसिटी एक्स्प्रेस अब बिक्रमगंज में रुकेगी। जबकि भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्स्प्रेस का ठहराव संझौली स्टेशन पर होगा। काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने इसे लेकर भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को साधूवार दिया है। राजेश्वर राज ने बताया कि यह उनके द्वारा उठाई गई पुरानी मांग थी। जो अब जाकर पूरी हुई है। रेलमंत्री द्वारा खुद उन्हें पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी गई है। रेल मंत्री ने पत्र में कहा है कि जनसुविधा हेतु विभिन्न ट्रेनों के ठहाराव के संबंध में जो आपने पत्र प्रेषित किया था। उसके बाद बिक्रमगंज और संझौली स्टेशनों पर क्रमशः रांची-आरा इंटरसिटी एक्स्प्रेस और भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्स्प्रेस के ठहराव की स्वीकृति दे दी गई है। काराकाट के लोगों ने ट्रेन के ठहराव को लेकर पूर्व विधायक राजेश्वर...