छपरा, अगस्त 24 -- दर्जनों गांवों के लोगों ने बतायी समस्याएं एकमा/ रसूलपुर। पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने एकमा विधानसभा क्षेत्र के वंशी छपरा, माधोपुर, बनपुरा, चनचौरा, मनी छपरा आदि दर्जनों गांवों का भ्रमण किया । भ्रमण के दौरान लोगों ने अपनी- अपनी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया । लोगों की समस्या सुनकर आश्वासन देते हुए कहा कि अगर आप लोगों का इसी तरह प्यार व दुलार के साथ आप सभी लोग समर्थन करते हैं तो मैं वादा करता हूं कि एक-एक समस्याओं से छुटकारा दिला दूंगा । भ्रमण के दौरान जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर सिंह, मुरली प्रसाद, राजेश सिंह, विकास कुमार, रामलोचन सिंह, रामविलास महतो, राम पूजा राम, तुलसीराम, नन्नू सिंह, विजय चौधरी शामिल थे। उन्होंने चनचौरा पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। बाल-माधोपुर ...