हरिद्वार, जून 3 -- श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ ट्रस्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने मंगलवार देररात हरियाणा, दिल्ली और हरिद्वार निवासी चार व्यक्तियों के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने ज्वालपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह ट्रस्ट के आजीवन राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। इसकी शाखाएं देशभर में कार्यरत हैं। आरोप लगाया कि दिल्ली निवासी सुरजीत सिंह ने खुद को ट्रस्ट का स्वयंभू राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया है और कई राज्यों में अपने प्रभाव से फर्जी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...