हजारीबाग, फरवरी 16 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पश्चिम बंगाल प्रभारी सह पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने अपना 30वां जन्मदिन बड़कागांव कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के छात्राओं के बीच केक काटकर मनाया। छात्राओं को संबोधित करते हुए अंबा प्रसाद ने कहा कि बच्चियों पढ़ लिखकर समाज के लिए प्रेरणादायक बनें। हर किसी में कुछ ना कुछ कला छुपी होती है। पूर्व विधायक ने कलम, कॉपी, ट्रॉफी केक का वितरण भी की। मौके पर वार्डेन किरण कुमारी, विशेश्वर नाथ चौबे, सुरेश महतो, पदुम साव,रोहित सिंह, श्याम भार्गव, दशरथ प्रसाद, श्रीकांत निराला सहित छात्र-छात्राएं शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...