गिरडीह, जून 20 -- भरकट्टा, प्रतिनिधि। भाकपा माले पार्टी कार्यालय बिरनी में शुक्रवार सुबह 11 बजे से लेकर 1:30 बजे तक बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं को सुनकर त्वरित पहल करने का आश्वासन दिया। माले कार्यालय में प्रखण्ड से जमीन संबंधी समस्याएं और आवास का मामला छाया रहा। इस बाबत पूर्व विधायक सिंह ने संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर मामले का तत्काल निष्पादन करने को कहा। मौके पर प्रखण्ड सचिव शेखर सुमन, इजरायल अंसारी, सहदेव यादव, इम्तियाज अंसारी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...