औरंगाबाद, अगस्त 14 -- नवीनगर के पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के साया, शिवा बिगहा, नयका बिगहा, अन्दुआ, कोसडिहरा, जोबे, मुरली बेलाई, धनौती सहित कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। पूर्व विधायक ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि इन्हें बिहार सरकार के समक्ष रखकर निराकरण का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार का विकास हो रहा है। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश कुमार सिंह सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...