भभुआ, नवम्बर 6 -- भभुआ। भाजपा की पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडेय ने कई गांवों में जनसंपर्क कर ग्रामीणों से एनडीए के पक्ष में मतदान करने और शुक्रवार को भभुआ के सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज में आयोजित चुनावी सभा में भाग लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा देनवा, डुमरी, रूइयां सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। ग्रामीणों ने उन्हें आश्वास्त भी किया। फोटो- 06 नवंबर भभुआ- 12 कैप्शन- भभुआ के देनवा गांव में गुरुवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों से अपील करतीं पूर्व विधायक। निर्दलीय प्रत्याशी ने प्रचार कर मांगा वोट भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर, सावजकुंडी, ओर्रा, दुल्लहपुर आदि गांवों में चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी आकाश रंजन पांडेय ने प्रचार कर मतदाताओ से वोट मांगकर युवा सरकार बनाने की अपील की। जुलू...