सुल्तानपुर, फरवरी 18 -- सुलतानपुर। आठ साल पूर्व विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अमेठी की पूर्व विधायक गरिमा सिंह व उनके पुत्र अनंत विक्रम सिंह मंगलवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए। विशेष मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा के समक्ष दोनों ने आरोपों से इनकार किया। आरोप को झूठा और निराधार बताते हुए मामले को तत्कालीन अमेठी विधायक गायत्री प्रजापति के इशारे पर दर्ज होने की बात कही। साल 2017 में तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक अमेठी रमाकांत प्रसाद ने पूर्व विधायक व उनके पुत्र अनंत विक्रम सिंह पर मुकदमा दर्ज कराया था। विशेष लोक अभियोजक कालिका प्रसाद मिश्र ने बताया कि केस को एक मार्च को बहस के लिए नियत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...