सुल्तानपुर, फरवरी 7 -- सुलतानपुर। आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में अमेठी की पूर्व विधायक गरिमा सिंह गुरुवार को कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं। इस कारण बयान दर्ज नहीं हो सका। साल 2017 में तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक अमेठी रमाकांत प्रसाद ने पूर्व विधायक पर मुकदमा दर्ज कराया था। एमपी/एमएलए कोर्ट में अभियोजन पक्ष की गवाही पूरी हो चुकी है और अब पूर्व विधायक का बयान दर्ज होना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...