मेरठ, दिसम्बर 16 -- परीक्षितगढ़। पूर्व विधायक रामदयाल सिंह की पुण्य तिथि पर उनके गांव धनपुरा में हवन पूजन कर श्रद्धांजलि दी गई। राष्ट्रीय लोकदल के नेता व जम्मू कश्मीर के प्रभारी रामदयाल सिंह के पौत्र विनय प्रधान ने कहा कि रामदयाल सिंह समाज की एक महान हस्ती थी। उनका क्षेत्र के विकास के लिए काफी योगदान रहा है। वे किठौर, खरखौदा विधानसभा क्षेत्र से कई बार विधायक रहे। वहीं, स्वतंत्रता संग्राम में भी उनका योगदान रहा था। भारत सरकार द्वारा पूर्व विधायक रामदयाल सिंह को ऑनरेरी मजिस्ट्रेट के रूप में भी सम्मानित किया था। इस मौके पर राजवीर सिंह, प्रधान उदयवीर सिंह, प्रधान बिजेन्द्र सिंह, अर्जुन सिंह, गौरव प्रधान, सौरभ प्रधान, अवाम अधिराज आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...