बुलंदशहर, जनवरी 4 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में रविवार रात पूर्व विधायक के हाजी अलीम के भतीजे की हत्या कर दी गई, जबकि दूसरा भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित पक्ष के सैकड़ों लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई पुलिस टीमों को लगाया गया है। घटना को जमीन के विवाद के चलते अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम बुलंदशहर विधानसभा क्षेत्र से बसपा के पूर्व विधायक मरहूम हाजी अलीम के भतीजे अकरम(45वर्ष) और सुफियान (43 वर्ष) पुत्र हाजी वाहिद मामन रोड पर गांव नीमखेड़ा के समीप एक बाग की नपाई के लिए गए थे। बताया जाता है कि बाग की नपाई के दौरान कुछ लोग मौके पर पहुंच गए और नपाई का विरोध करने लगे। इसको लेकर दोनों पक्षों में...