रुडकी, अक्टूबर 10 -- पूर्व विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी के पुत्र आमिर अंसारी को एक दंपत्ति ने शेयर मार्केट के नाम पर लाखों रुपये का चूना लगा दिया। आरोपियों ने 20 फीसद मासिक मुनाफे का लालच देकर पीड़ित और उनके दो साथियों से लाखों रुपये की ठगी की और जब पैसे लौटाने की मांग की गई तो जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शुक्रवार को तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मंगलौर से पूर्व विधायक रहे हाजी सरवत करीम अंसारी के पुत्र आमिर अंसारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मार्च-अप्रैल में अमित कुमार गौतम निवासी ग्राम खेड़की, थाना पुरकाजी और उनकी पत्नी वंदना ने उनके कार्यालय पर आकर अपनी जादुई निवेश स्कीम के बारे में बताया। दोनों पति-पत्नी लग्जरी कारों में घूमते हुए लोगों को महंगे तोहफे बांटते थे और दावा करते थे कि वह एक प्राइवेट लि...