औरंगाबाद, जून 26 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा के असामयिक निधन की खबर से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पूर्व विधायक रविंद्र कुमार, कामता प्रसाद एवं दिनेश वर्मा ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनका यूं अचानक चले जाना हम सभी के लिए व्यक्तिगत क्षति है। उन्होंने समाज और राजनीति में जो योगदान दिया, उसे भुलाया नहीं जा सकता। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोकसंतप्त परिजनों को धैर्य और शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...