फतेहपुर, जनवरी 16 -- बहुआ,संवाददाता। दोआबा में चोरों की धमाचौकड़ी ने खाकी की नींद उड़ा दी है। गुरुवार रात शातिरों ने ललौली थाने के किर्तीखेड़ा में पूर्व विधायक के घर से नगदी जेवरात समेत करीब तीस लाख का माल पार कर दिया। आहट पर बच्चे के शोरगुल पर शातिर सीसी कैमरों के तार काटकर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। कीर्तिखेड़ा गांव निवासी पूर्व विधायक स्व. अभिमन्यु सिंह की पत्नी पूर्व जिपं केसर सिंह, भतीजे ग्राम प्रधान टिंकू सिंह चौहान, शक्ति सिंह, बहन और भांजा श्रेयस सिंह अपने कमरों में सो रहे थे। आधी रात घर के अंदर किसी चीज की टूटने की आहट पर दूसरी मंजिल में सो रहे भांजे श्रेयस की नींद खुद गई। उसने शोर किया तो चोर भाग कर छत से नीचे कूद गया। चोर इतने शातिर थे कि घर में लगे सभी कैमरों के तार काट दिए। चोरों के फरार होन...