सुल्तानपुर, फरवरी 28 -- सुलतानपुर। चांदा विधानसभा सीट से विधायक रहे सफदर रजा पर एमपी-एमएलए की विशेष अदालत में लम्बित बैलेट पेपर लूटने के मामले में शुक्रवार को गवाह विमल चंद्र श्रीवास्तव का बयान दर्ज हुआ। उनसे बचाव पक्ष के वकील ने जिरह की। वर्ष 1997 के विधानसभा चुनाव के दौरान सदर सीट से प्रत्याशी रहे सफदर रजा पर पीपरपुर थाना क्षेत्र के नोनरा गांव में बैलेट पेपर लूटने का आरोप है। तत्कालीन उप जिला निर्वाचन अधिकारी विमल चंद्र श्रीवास्तव की शिकायत पर भाईं निवासी सफदर रजा और एक अन्य पर मुकदमा दर्ज हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...