औरंगाबाद, फरवरी 20 -- गोह के पूर्व विधायक स्व. डी. के. शर्मा की पुण्यतिथि 22 फरवरी को समारोह पूर्वक मनाने की तैयारी चल रही है। गुरुवार को रंधीर पासवान की अध्यक्षता में तैयारी समिति की बैठक हुई। मुख्यालय के अवध सिंह स्मृति भवन में आयोजित इस बैठक में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। गौतम बुद्ध नगर भवन में कार्यक्रम आयोजित होना है जिसमें पूर्व विधायक मनोज शर्मा भी शामिल होंगे। बैठक में उमेश पासवान, कुमार आर्य, बिट्टू सिंह, उमा पासवान, जुलेन्द्र पासवान, जितेंद्र शर्मा, अरुण शर्मा, राकेश सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...