मुजफ्फर नगर, जुलाई 7 -- मोबाइल प्रकरण में जिला कारागार में बंद बिजनौर से बढ़ापुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक मो. गाजी की जमानती दाखिल की गयी है। थानों से जमानतदारों की जमानत तस्दीक होने के पश्चात उनके जेल से रिहा कर दिया जाएगा। पिछले ढाई माह से पूर्व विधायक मो. गाजी जिला कारागार में बंद हैं। उन पर आरोप था कि उन्होंने जीएसटी चोरी के मामले में जिला कारागार में बंद अपने समधी पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को सिम उपलब्ध कराया था। नईमंडी कोतवाली पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया था। सेशन कोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद जमानत के लिए हाईकोर्ट में अपील की गयी थी। हाईकोर्ट से उनकी जमानत हो गयी है। उनके दो जमानतदारों की तरफ से जमानतें दाखिल की गयी हैं। जमानतें थाने से तस्दीक होने के बाद उन्हें रिहा कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की...