सिद्धार्थ, अक्टूबर 29 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। डुमरियागंज के पूर्व विधायक व हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह का एक चौपाल कार्यक्रम में संबोधन के दौरान विवादित टिप्पणी से संबंधित वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें पूर्व विधायक हिंदू समाज की लड़कियों के अपहरण की घटना को पूरे समाज का अपमान बता रहे हैं। साथ ही मुस्लिम समाज की लड़कियों को हिंदू बनाने की वकालत करते नजर आ रहे हैं। साथ ही ऐसे लोगों को नौकरी देने की बात भी कह रहे हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। 16 अक्टूबर को भवानीगंज थाना क्षेत्र के धनखरपुर गांव में एक चौपाल का आयोजन किया गया था। इसमें पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह शामिल हुए थे। सोमवार को जो वीडियो वायरल हुआ है वह इसी चौपाल का बताया जा रहा...