जहानाबाद, दिसम्बर 15 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर स्थित राजद कार्यालय में पूर्व विधायक सतीश कुमार का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे । लोगों ने उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सतीश कुमार ने कहा कि मैं मखदुमपुर की जनता का हमेशा आभारी रहूंगा। मैं आप लोगों के सुख-दुख में हमेशा साथ रहूंगा। इस अवसर पर मुखिया अजित कुमार, पूर्व मुखिया अनिल कुमार, हरे राम कुमार, श्याम यादव, संतोष यादव, सत्येंद्र यादव आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता लोग उपस्थित थे। फोटो- 15 दिसंबर जेहाना- 05 कैप्शन- मखदुमपुर में सोमवार को पूर्व विधायक सतीश कुमार के जन्मदिन पर केक खिलाते राजद कार्यकर्ता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...