गंगापार, जनवरी 16 -- इलाके के सकरामऊ स्थित प्रधान ढाबा पर पूर्व विधायक उदयभान करवरिया के स्वागत समारोह का आयोजन पूर्व मंत्री बाबूलाल भवरा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। डीजे की धुन में समर्थकों ने नाचते गाते हुए अगुवाई की। उसके बाद जयकारा लगाते हुए माला पहनकर स्वागत किया। वहीं उदयभान करवरिया ने बताया कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मेरे बड़े भाई के द्वारा किए गए कार्य के बदले मेरा पूरे जोश और उत्साह के साथ स्वागत किया जा रहा है। इस मौके पर राम तीरथ यादव, सुरेंद्र सरोज, ऋषि प्रजापति, दीपक मिश्रा, सुभाष पटेल,अंकेश पटेल, जय विजय, सुनील पटेल, संजय पटेल, अशोक कुमार गुप्ता, अनिल, डॉ राजेश कुमार गौतम, चंद्रसेन यादव, मनीष साहू, राहुल ठाकुर, विजय सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...