जमुई, अक्टूबर 6 -- जमुई। नगर प्रतिनिधि बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत त्रिपुरारी प्रसाद सिंह की 95 वीं जयंती राजकीय समारोह के रूप में 06 अक्टूबर को श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी। जिला प्रशासन समारोह की तैयारी में जुट गया है। स्मृतिशेष त्रिपुरारी प्रसाद सिंह की पत्नी सह पूर्व विधान पार्षद इंदु सिंह ने बताया कि 06 अक्टूबर को सर्वप्रथम पूर्वाह्न 10:00 कचहरी रोड स्थित मूर्ति स्थल पर नामित जन माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद किऊल नदी के तट पर अवस्थित समाधि स्थल पर पुष्पांजलि किया जाएगा। राजकीय समारोह को देखते हुए जिला कलेक्टर समेत कई उच्च पदस्थ जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे और दिवंगत सिंह की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों के साथ गणमान्य लोगों के शामिल होंगे। उधर दिवंगत सिंह के पुत्र ...