बेगुसराय, मई 12 -- बेगूसराय। पूर्व वायु सैनिक राजकिशोर सिंह का निधन सोमवार को मेदांता हॉस्पिटल पटना में हो गया। पूर्व सैनिक संघ बेगूसराय के अध्यक्ष कैप्टन रामकृष्ण पाठक, सचिव आलोक कुमार, उपाध्यक्ष मनोज राय, कोषाध्यक्ष केशव, विंग कमांडर रंजीत सिंह, संजीव सिंह, वेद प्रकाश, आरएन पोद्दार, बलजीत आदि ने तिरंगा और पुष्पचक्र, फूल माला से अंतिम सम्मान दिया। संघ के मीडिया प्रभारी भवेश कुमार ने बताया कि वह पूर्व सैनिक संघ के पिलर थे। अपने पीछे पत्नी और एक पुत्र को छोड़ गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...