शामली, जनवरी 20 -- नगर पंचायत जलालाबाद के पूर्व वाइस चेयरमैन और सभासद रहे आजाद अली खान का मंगलवार दोपहर को लगभग 70 वर्ष की आयु मे उसे समय निधन हो गया जब वह मस्जिद में जोहर की नमाज पढ़ने गए हुए थे तभी उन्हें अचानक खून की उल्टी हुई। मस्जिद में मौजूद लोग उन्हें तत्काल दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आजाद अली खान नगर पंचायत जलालाबाद के पूर्व वाइस चेयरमैन व सभासद भी रह चुके थे। वह जलालाबाद के वरिष्ठ समाजसेवी शेर जमाखान के भाई थे। उनकी मृत्यु की सूचना मिलते ही कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। उनके नए बस स्टैंड स्थित आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया, जिसमें राजनीतिक, सामाजिक और नगर के गणमान्य लोग शामिल रहे। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी। आजाद अली खान को बुधवार सुबह दिल्ली रोड स्...