मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर आम आदमी पार्टी ने शोक जताया है। प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हेम नारायण विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष राकेश साहू, संजय कुमार मयंक ने कहा कि भारतीय राजनीति ने एक ऐसा व्यक्तित्व खोया है, जो सत्ता के सामने भी सच बोलने का साहस रखता था। वे न सिर्फ एक अनुभवी राजनेता थे, बल्कि देशहित के मुद्दों पर निडर होकर अपनी बात कहनेवालों में से एक थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...