नई दिल्ली, जून 8 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जम्मू कश्मीर और मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की तबीयत और बिगड़ गई है। इस वजह से उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल के आईसीयू में स्थानांतरित किया गया है। वह मधुमेह, उच्च रक्तचाप के अलावा किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं। अस्पताल के मेडिसन विभाग के डॉक्टर आरके मोदी की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। वह पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को मलिक से मुलाकात की। उनके साथ सौरभ भारद्वाज, संजीव झा और अखिलेश गौतम भी थे। संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि पूर्व राज्यपाल साहसी नेता सत्यपाल मलिक आरएमएल हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हमने उनके स्वास्थ्य का हाल जाना ...