नई दिल्ली, मई 28 -- नई दिल्ली, कां.सं.। दिल्ली हाईकोर्ट ने मानहानि के मामले में महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, कांग्रेस नेता राशिद अल्वी और अन्य को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। न्यायमूर्ति रविंदर डुडेजा की पीठ ने चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। अगली सुनवाई अक्तूबर में होगी। यह मामला एस.पी. गुप्ता की ओर से दर्ज कराई गई मानहानि शिकायत से जुड़ा है। आरोप था कि कोश्यारी ने गुप्ता पर घोटाले में शामिल होने के झूठे आरोप लगाए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...