रुडकी, मई 21 -- राजकीय प्राथमिक विद्यालय शेरपुर में बुधवार को पूर्व मेयर गौरव गोयल ने बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की। सामग्री वितरित करते हुए पूर्व मेयर गौरव गोयल ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए वह पिछले कई सालों से पाठ्य सामग्री और ड्रेस आदि वितरित करते आ रहे हैं। प्रधानाध्यापिका सरिता देवी ने पूर्व मेयर द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर सहायक अध्यापक यशवीर सिंह, तेजपाल सिंह, पार्षद अमित कुमार, समाजसेवी आलोक राज सैनी, धर्मपाल सैनी, अंकित कुमार, मुनेश रानी, ललतेश सैनी, ममता सैनी, पायल सैनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...