भागलपुर, सितम्बर 5 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम कार्यालय की व्यवस्था से संबंधित एक महत्वपूर्ण आदेश को रद्द कर दिया गया है। पहले, एक सितंबर को नगर आयुक्त ने आदेश जारी किया था कि किसी भी उप नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में, दूसरे उप नगर आयुक्त को उनकी संचिकाएं देखने और नगर आयुक्त के सामने प्रस्तुत करने का अधिकार होगा। अब, इस आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है, जिससे पूर्व व्यवस्था फिर से लागू हो गई है। यह बदलाव कार्यालय के कामकाज में नई व्यवस्था लाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...