मधेपुरा, दिसम्बर 15 -- चौसा, निज संवाददाता। चौसा और फुलौत पुलिस ने शनिवार की देर रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर अपहरण व हत्या मामला सहित अन्य मामलों के 11 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फुलौत थानाध्यक्ष बरुण कुमार शर्मा ने बताया कि देर रात की गयी छापेमारी में अपहरण व हत्या मामले में फरार चल रहे फुलौत पश्चिमी पंचायत के घसकपुर निवासी दिनेश शर्मा को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि छापेमारी में फुलौत पूर्वी पंचायत वार्ड तीन निवासी सुभाष साह और ओमप्रकाश साह और फुलौत पश्चिमी के झंडापुर टोला के मोहन मेहता, मोरसंडा के करैलिया मुसहरी के कैलाश मुनि, फुलौत पश्चिमी वार्ड 9 निवासी पूर्व मुखिया कंचन चौधरी और प्रकाश चौधरी को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा इसी पंचायत के सपनी मुसहरी निवासी रमेश ऋषिदेव को हिरासत में भेज दिया गया है। चौसा थानाध्यक्ष रवि क...