पूर्णिया, दिसम्बर 26 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। अज्ञात बदमाशों ने बुधवार रात पूर्व मुखिया पर गोली चला दी। एक गोली जांघ को पार करते हुए निकल गया। दूसरी गोली उसे छू नहीं सकी। गंभीर अवस्था में उसे जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां वे खतरे से बाहर हैं। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भोगा करियात पंचायत के जियागाछी पीर स्थान के पास की बतायी जा रही है। घटना की जानकारी देते हुए पूर्व मुखिया साजिद आलम ने बताया कि वह बीती रात अपने दोस्त के साथ अधिवक्ता जियाउल के घर शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वे वहां से अपने बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। जियागाछी गांव से सटे कब्रिस्तान पीर स्थान के समीप उन्हें एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने ओवरटेक किया। टर्निंग क्रॉस करते ही तीनों बाइक को बीच रोड पर लगाकर सड़क पर खड़ा कर दिया। जैसे ही वहां से गुजरने ...