बांका, जुलाई 23 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के चान्दुआरी पंचायत के पूर्व मुखिया सहेन्द्र दास के पिता, भागवत प्रसाद दास उम्र 82 वर्ष का आकस्मिक निधन हो गया। वे भैरोगंज बाजार स्थित अपने पैतृक आवास पर थे, जहां मंगलवार की सुबह हृदयगति रुक जाने से उनका देहांत हो गया।भागवत प्रसाद दास के निधन की खबर फैलते ही अंतिम दर्शन हेतु पंचायत प्रतिनिधियों, और स्थानीय गणमान्य लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर बांका सांसद गिरिधारी यादव, पूर्व मुखिया सुरेश यादव, एसीसी सीमेंट भैरोगंज के प्रोपराइटर कैलाश यादव, बालकृष्ण वर्णवाल, वर्तमान मुखिया तुलसी रजक, पंसस छोटेलाल भगत, पैक्स अध्यक्ष हेमराज यादव, जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष तारणी यादव,उपमुखिया सुजीत रमानी, मनोज यादव सहित कई गणमान्य लोगों ने गहरी संवेदना प्रकट की। उनका अंतिम संस्कार सुल्तानगंज...