पूर्णिया, दिसम्बर 14 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।जलालगढ़ प्रखंड के चौहान टोला में शुक्रवार की रात पूर्व मुखिया रामदयाल जमादार के घर से मोटर चोरी कर ली गई। घटना की जानकारी शनिवार सुबह तब चली, जब घर के सदस्य पानी के लिए मोटर चलाने पहुंचे। परिजनों के अनुसार इससे पहले भी दो बार मोटर की चोरी हो चुकी है। हर बार थाना में आवेदन देने के बावजूद अब तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं हो सका है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से इलाके के लोग परेशान और भयभीत हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में स्मैक और शराब के सेवन का चलन बढ़ने से चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। लोगों ने मांग की है कि जब तक नशे के कारोबार और इसमें लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक चोरी की घटनाओं पर रोक लगना मुश्किल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...