गिरडीह, मई 18 -- बगोदर। बगोदर प्रखंड के मुंडरो पंचायत के भूतपूर्व मुखिया सह समाजिक आंदोलनकारी स्व अनंतलाल महतो की 13 वीं पुण्यतिथि 20 मई को मनाई जाएगी। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। मुंडरो के ग्रामीणों के बैनर तले उनके पैतृक गांव पैसरा में पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया जाएगा। स्व. मुखिया के पुत्र जितेंद्र महतो ने बताया कि 20 मई को उनकी पुण्यतिथि मनाई जाएगी। बताया कि पुण्यतिथि कार्यक्रम की शुरुआत स्व. मुखिया के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करके की जाएगी। पुण्यतिथि समारोह में कई दिग्गजों के शामिल होने की संभावना है। वैसे लोगों को आमंत्रण भेजा गया है। बताया जाता है कि भूतपूर्व मुखिया स्व अनंतलाल महतो मुखिया के साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी थे। शिक्षा को लेकर उनके द्वारा समाज को जागरूक करने का काम किया गया। सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ भी वे आवाज उठात...