गोरखपुर, अगस्त 1 -- पीपीगंज/अकटहवा, हिन्दुस्तान संवाद पीपीगंज क्षेत्र के कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विधालय कल्यानपुर के परिसर में लगा सोलर पैनल गुरुवार की रात चोरी हो गया। प्रधानाचार्य दिनेश कुमार ने पीपीगंज थाने में लिखित तहरीर देकर बताया कि कुछ लोग गुरुवार की शाम को स्कूल परिसर में दावत किए थे। स्कूल की रसोईया ने स्कूल में दावत करने से मना किया था। परन्तु गांव के कुछ लोग स्कूल परिसर में दावत किए थे और उसी रात सोलर पैनल की चोरी हो गया। दिनेश कुमार ने कार्यवाही की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...