गया, नवम्बर 24 -- पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू, धनबाद और दानापुर रेल मंडल के गया-डीडीयू, गया-धनबाद और गया-पटना रेल सेक्शन पर ट्रेनों के सुरक्षात्मक परिचालन के लिए सजगता बढ़ा दी गई है। इसके तहत रेलवे कर्मियों को सुरक्षा और संरक्षा बढ़ाने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। रेल इंजीनियरिंग विभाग के माध्यम से ट्रैक व प्वाइंट मेन, पीडब्ल्यूआई कर्मियों तथा सिग्नल विभाग के कर्मचारियों को काउंसलिंग दी जा रही है। गेटमैन, शंटमैन, स्टेशन मास्टर, ट्रेन मैनेजर, शंटर और लोको पायलट को भी काउंसलिंग और ट्रेनिंग के जरिए सुरक्षित परिचालन के लिए तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा, पूर्व मध्य रेलवे के संरक्षा विभाग द्वारा सभी विभागों में कार्यों की गतिविधियों पर सेफ्टी ऑडिट किया जा रहा है। रेलवे के जीएम छत्रसाल सिंह के नेतृत्व में संबंधित डिवीजन के डीआरएम लगातार...