मुजफ्फरपुर, मई 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वर्ष 2027 तक मिशन तीन हजार मिलियन टन के लक्ष्य को पाने के लिए रेलवे ने पहल शुरू कर दी है। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे (पूमरे) को नये कार्गो टर्मिनल स्थापित करने का निर्देश दिया है। साथ ही जमीन चिह्नित करने को भी कहा है। इससे पहले लॉजिस्टिक्स मार्केट अध्ययन व कार्गों टर्मिनल स्थापना के लिए परामर्श सेवाओं की नियुक्ति करने का भी निर्देश दिया है। इसकी कवायद भी पूमरे ने शुरू कर दी है। पूमरे की प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने इस संबंध में सभी क्षेत्रीय रेलवे को पत्र भेजा है और इसके उद्देश्य से अवगत भी कराया है। जिले में मुजफ्फरपुर जंक्शन के अलावा नारायणपुर अनंत, कपरपुरा स्टेशन पर भी इसके लिए जगह देखी जा रही है। रेल हिस्सेदारी बढ़ाने को होगी मार्केट पहल : प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ...