गया, अप्रैल 20 -- अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को दो मैच खेले गये। पहला मैच पूर्व मध्य रेलवे बनाम जहानाबाद की टीम से हुआ। इसमें पूर्व मध्य रेलवे की टीम ने जहानाबाद को 7-2 गोल से हराकर पूरे ने तीन अंक प्राप्त किया। पूर्व मध्य रेल की ओर से मैच में खिलाड़ी नवदीप सिंह, हरमनदीप सिंह, शिवांग कुमार, राजू मंडल ने गोल किया। जहानाबाद की ओर से संतोष कुमार और शिव कुमार ने गोल किया। मध्यांतर तक दोनों टीम दो-दो की बराबरी पर थी। मध्यांतर के बाद पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों ने अपने कांबिनेशन का प्रस्तुत कर जहानाबाद के गोल पोस्ट पर कई अच्छे आक्रमण किया। परिणाम स्वरूप कई गोल बनते चले गए और उनकी टीम 7-2 गोल से विजय हुई। इस प्रकार पूर्व मध्य रेलवे के जर्सी नंबर 16 नवदीप को मैन ऑफ द मैच दिया गया। नालंदा को हराकर गया ने एक गोल से जीता मैच दूसरा मैच ...