देवरिया, दिसम्बर 24 -- रुद्रपुर। भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष से मारपीट के मामले में पुलिस ने बसपा नेता सहित छह लोगों के खिलाफ बलबा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज की है। रुद्रपुर नगर के टेढ़स्थान वार्ड नम्बर एक के रहने वाले संजीव गुप्ता उर्फ बाजन पुत्र अशोक कुमार गुप्ता ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह भजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष हैं। उनकी पत्नी पोस्ट ऑफिस में कई वर्षों से एजेंट के रूप में कार्यरत हैं। अपने काम से वह मंगलवार को पोस्ट ऑफिस में गए हुए थे, अभी वह पोस्ट ऑफिस के बाहर खड़ थे। इसी बीच दोपहर करीब 1.30 बजे दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने बसपा नेता सहित छह लोगों के खिलाफ बलबा के साथ ही अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...