रिषिकेष, दिसम्बर 6 -- सिख समुदाय के प्रति अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाते हुए ऋषिकेश में पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। समुदाय के लोगों ने नारेबाजी करते हुए डॉ. हरक से सार्वजनिक माफी की मांग की। कहा कि इस तरह की टिप्पणियों को किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जाएगा। शनिवार को राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य गगनदीप बेदी की अगुवाई में सिख समाज के दर्जनों लोग हरिद्वार रोड स्थित कोयलघाटी तिराहे पर पहुंचे। उन्होंने देहरादून में पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत की एक कार्यक्रम में सिख समुदाय पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि डॉ. हरक की टिप्पणी से समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। उनका सरदार जी 12 बज गए कि टिप्पणी करना शर्मनाक है। उन्होंने पूर्व मंत्री को सिख समाज के इतिहास को पढ़ने की नसीहत भी दी। ...