रांची, जुलाई 4 -- रांची। पूर्व मंत्री सह विधायक सरयू राय से जुड़े गोपनीय दस्तावेज लीक करने के मामले में शुक्रवार को एमपी/एमएलए की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। मामला आरोप गठन पर चल रहा है। पिछली सुनवाई में सरयू राय को पुलिस पेपर सौंपा गया था। मामले में अब आरोप गठन पर सुनवाई हो रही है। अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 16 जुलाई निर्धारित की है। मामले में सरयू राय को अग्रिम जमानत की सुविधा प्राप्त है। अदालत ने दाखिल चार्जशीट पर 24 अगस्त को संज्ञान लिया है। सरयू राय के खिलाफ विभाग के अवर सचिव विजय वर्मा ने 2 मई 2022 को डोरंडा थाना में भादवि की पांच धाराएं एवं गोपनीय दस्तावेज को लीक करने की तीन धाराओं के तहत प्राथमिकी (कांड संख्या 105/22) दर्ज कराई थी। बता दें कि सरयू राय ने इसी दस्तावेज को हासिल करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को कोरोना काल...